Tesla द्वारा चीन में बहुत साड़ी पर फ्यूल स्टेशन की तरह सुपर चार्जर स्टेशन लगाया है| हाल ही में चीन से एक रिपोर्ट आ रही है की चीन के बहुत सारे सुपर चार्जर स्टेशन से चार्जर गायब हो रहा है | एक रिपोर्ट के आनुसार ये भी पता चला की वेरोजगारी की बजह से कुछ चंद युआन के चक्कर में Tesla का सुपर चार्जिंग स्टेशन नस्ट किया जा रहा है |
Tesla सुपर चार्जर को लेकर MyDriver का रिपोर्ट
MyDrive के रिपोर्ट के आनुसार : टेस्ला द्वारा लगाये गए सुपर चार्जर टेस्ला द्वारा निर्माण किया जा रहा इलेक्ट्रिक कारों को जल्दी चार्ज करने के लिया लगाया गया था जो की टेस्ला इलेक्ट्रिक कार यूजर को सुविधा प्रदान करती है | टेस्ला द्वारा लगाया गया सुपर चार्जिंग पॉवर स्टेशन से चार्जिंग मोटरी केवल को काट कर बर्वाद कर दिया गया है |
Tesla सुपर चार्जर को चोरी करने का कारण
टेस्ला सुपर चार्जिंग पॉवर स्टेशन पर कार को चार्जर से कनेक्ट करने वाली मोटी तार को लोगों ने काटना सुरु कर दिया है इसमें प्रयोग होने वाले केवल कॉपर का होता है | वैसे भी कॉपर का कीमत चीन में 70 युआन पर किलोग्राम है और चार्जर केवल में प्रयोग होने वाले कॉपर की कीमत केवल 100 युआन है |