- IND VS ZIM 2nd T20 क्रिकेट में भारत को मिली जीत,अभिषेक शर्मा की 100 रन ताबरतोड़ से जिम्बाबे हुआ धरा साही |
Ind VS Zim 2nd T20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा के 100 रन , ऋतुराज गयक्वार ने 77 और रिंकू सिंह ने 48 रन की पारी खेल कर जिम्बाबे को 234 रन का लक्ष्य दिया गया था |
Ind VS Zim 2nd T20 में अभिषेक शर्मा का जलवा
अभिषेक ने 1st T20 में कुछ कमल नहीं कर पाए और चौथे बॉल पर आउट को गये 1st T20 मैच में केवल 115/9 का टारगेट जिम्बाबे के द्वारा दिया गया था जो की भारतीय टीम बहुत ही ख़राब प्रदर्शन की बजह से 102 ही बना पाई और जिम्बाबे ने 13 रन से हराया था लेकिन वहाँ पिच का जायजा लेने के बाद भारतीय टीम ने आज आपनी रणनीति में बदलाव करने के बाद खेला जिसमे अभिषेक शर्मा ने 7 चौका ,और 8 छक्के की बदोलत 100 रन का पारी खेला |
Ind VS Zim 2nd T20 सुभमन गिल के नहीं रहा अच्छा
आज सुभमन गिल के लिए दिन आच्छा नहीं रहा केवल 2 रन ही बना पाए पिछले मैच में सुभमन ने एक छोर पर पिलर की तरह खड़े थे वही दूसरी छोर पर बिकेट गिरता जा रहा था | आज अभिषेक शर्मा का साथ ऋतुराज ने वाखुबी निभाया था अभिषेक शर्मा के साथ साथ ऋतुराज ने भी 77 रन की लाजबाब पारी खेली फिर लास्ट में रिंकू सिंह ने साड़ी कसड पूरी कर दी |
Ind VS Zim 2nd T20 ऋतुराज गयकवार के साथ साथ रिंकू का छका जलवा
आज ऋतुराज गायकवाड़ द्वारा अच्छा प्रदर्शन रहा ,ऋतुराज ने आज 77 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 11 चौका और 1 छक्के की मदद से 77रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा के आउट हो जाने के बाद ररिंकू सिंह ने अभिषेक शर्मा का कमान संभालते हुए 22 गेंद पर 48 रन की नवाद पारी खेली भले ही पिछले मैच में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हो लेकिन जिम्बावे को ज्यादा दिन तक खुरी रहने नहीं दिया ।
Players Run balls 4s 6s S/R 1. Subhman Gill 2 4 0 0 50 2. Abhishek Sharma 100 47 7 8 212.77 3. Rituraj Gaikwad 77 47 11 1 163.83 4. Rinku Singh 47 22 2 5 218.18 ABHISHEK SHARMA HUNDRED MOMENT. 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2024
- 6,6,6 when Abhishek was batting on 82* 🔥 pic.twitter.com/0OubKlnauI - प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को ब्रिटेन के चुनाबी मैदान में मिली हार, सुनक की आगुआइ में केवल 119 सीट जीत सकी कंजर्वेटिव पार्टी
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की आम चुनाव में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिस बजह से केवल 119 सीट ही जीत पाई साथ ही प्रधानमंत्री सुनक ने अपना हार स्वीकार करते हुए ख़राब प्रदर्शन की भी ज़िम्मेदारी ली है |
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने स्वीकारी आपनी हार
ब्रिटेन के आम चुनाव में 14 साल विपक्ष में बैठने के बाद लेबर पार्टी की वापसी हुई है | किएर स्टार्मर की अध्यक्षता में चुनाव में उतरी थी | 650 सीट में से अभी तक 410 सीट पर किएर स्टार्मर की लेवर पार्टी की हो चुकी है | ब्रिटेन के आम चुनाव में स्टार्मर की पार्टी ने प्रचंड जीत मिली है |
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक चाहते क्या थे ?
प्रधानमंत्री सुनक के आनुसार आपने ही पार्टी के अन्दर चल रही ताना तानी को देखते हुए ये प्रस्थिति आ चुकी थी की प्रधानमंत्री सुनक को लगने लगा की अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले आम चुनाव में हार पक्की है तो विपक्ष को विना तैयारी के यही आम चुनाव में आते है तो विपक्षी पार्टी को जितना मुस्किल हो जायेगा | ब्रिटेन आम चुनाव का प्रस्तावित तिथि दिसम्बर में था लेकिन प्रधानमंत्री सुनक ने विपक्ष को तैयारी करने का समय नहीं देना कहते थे फिर भी प्रधानमंत्री सुनक के आनुसार नहीं मिला और बहुत बड़ी हार मिली |
🇬🇧 This remains one of the funniest clips from a British election of all time. pic.twitter.com/HuCSE1YDgo
— Censored Men (@CensoredMen) July 4, 2024चुनाव में किस पार्टी को कितना सीट मिला
ब्रिटेन में 650 संसदीय सीट के लिए 4 जुलाई 2024 को चुनाव हुआ और 5 जुलाई 2024 को चुनाव का नतीजा घोषित किया जिसमे से लेबर पार्टी को 412, कंजर्वेटिव पार्टी को 121 सीट मिली है|
Party Seats 1. Labour Party 421 2. Conservative Party 121 3. Liberal Democrats 72 4. Others 9 5. SNP 8 6. Sinn Fein 7 7. Plaid Cymru 4 8. Reform UK 4 - T20 विश्व कप विजेता टीम पहुची भारत, समंदर के किनारे हुआ भव्य स्वागत
T20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व विजेता तिरंगा लहराया था |आज भारतीय टीम आपने देश वापस लौटे है |
https://www.youtube.com/live/fUv0I_hvano?si=4EKnsbhhfkpy1CuXT20 विश्व कप विजय परेड
विश्व विजेताओं के साथ मोदी जी... pic.twitter.com/2foJfKkZY1
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 4, 2024भारत टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हरा कर भारत दूसरी बार विश्व विजेता बना है 29 जून को बारबाडोस में हुआ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकावले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार विश्व विजेता बना है | भारत का यह मैच बहुत ही अहम् रहा है क्यू की जब साउथ अफ्रीका को 30 बॉल पर 30 रन की जरूरत थी तब ऐसा लग रहा था की भारत एक बार फिर से वर्ल्ड कप हार जायेगा लेकिन बुमराह का 18 वाँ और अर्शदीप का 19वाँ ओवर साउथ अफ्रीका को रोकने में कामयाब तो हो गये लेकिन 20वाँ ओवर में हार्दिक पंडिया के हाथ में था पुरे देश की निगाहें हार्दिक को देख रही था हार्दिक पंडिया ने 20 वाँ का पहला बॉल फेका ऐसा लग रहा था 6 हो जायेगा कप्तान रोहित शर्मा मायुश हो चुके था तभी सूर्यकुमार यादव ने बोंड्री पर catch लिया तभी खेल भारत के पाले में आ गया और भारत एक बार फिर विश्व विजेता बना |
𝙎𝙀𝘼 𝙊𝙁 𝘽𝙇𝙐𝙀! 💙
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
From #TeamIndia to the fans, thank you for your unwavering support 🤗#T20WorldCup | #Champions pic.twitter.com/GaV49Kmg8sवानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के विजय रथ का भव्य स्वागत
https://www.youtube.com/live/2NOF62hnrSs?si=7doH5bgvVsDA0o6j - भारत-पाकिस्तान चैंपियन ट्राफी 2025 सारणी तैयार, लाहौर में हो सकता है मुकाबला, क्या BCCI के लिए हो सकता चुनौती
भारत-पाकिस्तान का चैंपियन ट्राफी 2025 का ड्राफ्ट समय सारणी सौप दिया गया है | ड्राफ्ट समय सारणी के आनुसार INDIA-PAKISTAN का मैच 1 मार्च 2025 को लाहौर के स्टेडियम में मुकाबला होगी |
https://www.livehindustan.com/cricket/story-india-vs-pakistan-champions-trophy-2025-match-on-march-1-in-lahore-pcb-submits-the-draft-schedule-bcci-nod-awaited-10368953.htmlभारत-पाकिस्तान भारत-पाकिस्तान का मुकाबला लाहौर में
चैंपियन ट्राफी 2025 में PCB (Pakistan Cricket Board) ने आपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के खिलाप आगले साल 1 मार्च 2025 को मैच रखा है जो अभी आस्थाई प्रस्ताव रखा गया है | हालाँकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक किसी भी प्रकार का टिपण्णी नहीं आया और न ही सहमती जताई है | चैंपियन ट्राफी 2025 का टूर्नामेंट 19 फ़रवरी से 9 मार्च तक खेला जायेगा यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिसद (ICC) के सिनिओर सदस्य ने PTI के इंटरव्यू के दौरान जानकारी साझा किये थे |
https://youtu.be/_bb33rYsAvI?si=I91S7p3hgKQC_uOkभारत -पाकिस्तान का मैच लाहौर में हो सकती है क्या
Pakistan Cricket Board के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की चैंपियन ट्राफी के 15 मैच का कार्यक्रम ICC को सौपा गया है | जिसमे भारत के साथ होने बाले सभी मैच को ज्यादा तर लाहौर में रखने का प्लान किया है | यह मैच सुरक्षा और लाजिस्टिक के कारणों से रखा गया है | पीसीबी के चेयरमैन नकवी को T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बारबाडोस पहुचे थे | ICC के सिनिअर सदस्य के साथ मीटिंग के बाद नकवी ने 15 मैच का समय-सारणी वाला कार्यक्रम सौप दिया गया |15 मैच में से 7 मैच लाहौर में, 3 मैच करांची में और 5 मैच रावलपिंडी में खेला जायेगा |
क्या फाइनल मैच लाहौर में कराया जायेगा ?
PTI के सूत्र के आनुसार पहला मैच करांची में तथा 1-1 सेमीफ़ाइनल करांची और रावलपिंडी तथा फाइनल लाहौर में कराये जाने का प्रस्ताव रखा गया है | प्रस्तावित मैच को 2 ग्रुप में डाला गया है ग्रुप A में भारत , पाकिस्तान ,बंगलादेश और न्यूजीलैंड को रखा गया और ग्रुप B में आस्ट्रलिया ,दक्षिण अफ्रीका ,इंग्लैंड और अफगानिस्तान सामिल है | हाल ही क्रिश टेटले की मुलाकात नकवी से इस्लामाबाद में हुई थी |
https://youtu.be/ejYoAMSNEH8?si=cSb5iVvkDQdAAkWc - हाथरस में मौत का तांडव , जिम्मेदार कोन ,सत्संग में अफरा तफरी लगे लासो का ढेर, 122 से ज्यादा की मौत
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग में उमरी भीर के कारण भीर में भगदर मच गया , हादशे में अभी तक लगभग 122 से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका है ये आकड़े और ज्यादा भी हो सकता है |
https://youtu.be/dLGSjLAaNqw?si=GpqUoadTM2hHchU2हाथरस में मची भगदर
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दिल दहला देने वाली घटना हुई है इस घटना को सुनते ही पुरे देश में मातम का महोल सा हो गया है यहाँ एक सत्संग के ख़त्म होने के दौरान भगदर मच गई जिसमे करीब 87 लोगों का तुरंत मौत हो गई ये संख्या अभी तक बढ़ते बढ़ते 122 के पहुच गया है | यहाँ हादसे में मरने वालौं में ज्यादा तर महिला और बच्चे है | यह हादसा सिकंदरराऊ थाना के फुलराइ गाँव में आयोजित बाबा भोले के सत्संग में हुआ हुआ था कार्यक्रम में सामिल होने आये करीब 122 लोगों की मौत को गई , सैकडों भक्तो भीषण गर्मी की बजह से बेहोश होने लगे थे | प्रधानमंत्री ,गृह मंत्री , उत्तर प्रदेश के मुख्यामंत्री समेत सभी नेताओ ने हादसे पर दुःख जताया है | साथी ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मृतक परिवार को 2-2 लाख का सहयोगी राशी का एलाम किया है तथा घायलों को 50-50 हजार रूपए की मदद की जाएगी |
हाथरस हादसा पर प्रियंका गाँधी ने व्यक्त की दुःख
#Hathras सतसंग समापन के बाद हुई भगदड़ में कई औरते और बच्चों की मृत्यु हो गई है ।
— Manish singh (@Imanishsingh15) July 2, 2024
बहोत ही दर्द विदारक घटना ।#हाथरस में हुई भगदड़ के पीछे की वजह क्या है इसकी जांच होनी चाहिए।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं मामले को संज्ञान लीजिए।
इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है। pic.twitter.com/98Qiek1FCUकांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के ख़त्म होने के दौरान हुई भगदड़ में हुआ हादसे को लेकर अपनी संवेदनाए प्रकट की तथा राज्य सरकार से अपील की , की मृतक पीड़ित परिवार को मुआवजा और घायलों को सही उपचार की व्यवस्था की जाये |
कैलाश नाम का एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया हादसे की कहानी
पोस्टमार्टम घर के पास आये कैलाश नाम के बुजुर्ग ने बताया की बाबा भोले के सत्संग में बड़ी संख्या में भक्तगण सामिल हुए थे गर्मी भी बहुत थी आरती ख़त्म होने के बाद भक्तगन लौट रहे थे थोरी ही देर पहले हलकी बारिश हुई थी जिसकी बजह से सरक पर फिसलन सी हो गई थी थोरी देर में वहाँ कीचड़ बन गया लोग फिसल फिसल गिरने लगा पीछे से आ रहे लोगों ने गिरे हुए लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गये जिसकी बजह से अफरा तफरी मच गई इसी अफरा तफरी में लोगों इधर उधर भागने लगे जिसकी बजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई और भरी संख्या में लोग घायल भी हुए है |
https://youtu.be/fICyQl4EnbY?si=mEVKqz6dYaRioz1_