Headlines

T20 विश्व कप विजेता टीम पहुची भारत, समंदर के किनारे हुआ भव्य स्वागत

T20 विश्व कप

T20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व विजेता तिरंगा लहराया था |आज भारतीय टीम आपने देश वापस लौटे है |

T20 विश्व कप विजय परेड

भारत टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हरा कर भारत दूसरी बार विश्व विजेता बना है 29 जून को बारबाडोस में हुआ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकावले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार विश्व विजेता बना है | भारत का यह मैच बहुत ही अहम् रहा है क्यू की जब साउथ अफ्रीका को 30 बॉल पर 30 रन की जरूरत थी तब ऐसा लग रहा था की भारत एक बार फिर से वर्ल्ड कप हार जायेगा लेकिन बुमराह का 18 वाँ और अर्शदीप का 19वाँ ओवर साउथ अफ्रीका को रोकने में कामयाब तो हो गये लेकिन 20वाँ ओवर में हार्दिक पंडिया के हाथ में था पुरे देश की निगाहें हार्दिक को देख रही था हार्दिक पंडिया ने 20 वाँ का पहला बॉल फेका ऐसा लग रहा था 6 हो जायेगा कप्तान रोहित शर्मा मायुश हो चुके था तभी सूर्यकुमार यादव ने बोंड्री पर catch लिया तभी खेल भारत के पाले में आ गया और भारत एक बार फिर विश्व विजेता बना |

वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के विजय रथ का भव्य स्वागत