INDI गठबंधन: राजद और जदयू के बीच चल रहे कठास में इंडी गठबंधन की राह मुश्किल होता जा रहा है। एक तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए ललन सिंह के साथ मिलकर पार्टी तोड़ने की साजिश की गई जिसकी वजह से राजद और जदयू के बीच अविश्वास बढ़ता जा रहा है।
INDI गठबंधन में नीतीश कुमार के लिए 2024 का चुनाव “करो या मरो” से कम नहीं होगा
नीतीश कुमार INDI गठबंधन के बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे । बैठक के दौरान जब नीतीश कुमार हिन्दी में अपना प्रस्ताव बोल रहे थे तभी दक्षिण भारत के राजनेता टी एस बालू ने विरोध जताते हुए अंग्रेजी में अनुवाद करने बोला तो नीतीश कुमार भड़क गए उन्हें बोला हम हिंदुस्तान में रहते है और हिंदुस्तान में रहने वालोँ को हिन्दी समझ आनी चाहिए साथ ही सभी दक्षिण भारत के नेताओं को नशिहत दे डाली |
‘Ek thi congress’ this is INDI- alliance 🤡 pic.twitter.com/26AZtTNegE
— exsecular (@ExSecular) January 2, 2024
INDI गठबंधन में सीट बटवारे की फार्मूला
विपक्षी इंडी गठबंधन राह और कठिन होती जा रही है गठबंधन के पास समय की का मार अभी से दिखना सुरु हो गया है | सीट की बटवारे को लेकर अभी तक कोई फार्मूला नहीं मिला है जिससे सीट का सही से बटवारा हो सके साथ ही राजद और जदयू में बढ़ रहे खटास से गठबंधन खेमा परेसान है | बिहार के साथ साथ उत्तर प्रदेश , पश्चिम बंगाल ,महारास्ट्र में इसी प्रकार की स्थिति है| इसके अलावा दिल्ली ,हरियाणा और गुजरात में अरबिंद केजरीवाल आपना पैर पसार रहा है | गुजरात हरियाणा और दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच का फार्मूला नहीं बन पा रहा है |