भारत-पाकिस्तान का चैंपियन ट्राफी 2025 का ड्राफ्ट समय सारणी सौप दिया गया है | ड्राफ्ट समय सारणी के आनुसार INDIA-PAKISTAN का मैच 1 मार्च 2025 को लाहौर के स्टेडियम में मुकाबला होगी |
भारत-पाकिस्तान का मुकाबला लाहौर में
चैंपियन ट्राफी 2025 में PCB (Pakistan Cricket Board) ने आपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के खिलाप आगले साल 1 मार्च 2025 को मैच रखा है जो अभी आस्थाई प्रस्ताव रखा गया है | हालाँकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक किसी भी प्रकार का टिपण्णी नहीं आया और न ही सहमती जताई है | चैंपियन ट्राफी 2025 का टूर्नामेंट 19 फ़रवरी से 9 मार्च तक खेला जायेगा यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिसद (ICC) के सिनिओर सदस्य ने PTI के इंटरव्यू के दौरान जानकारी साझा किये थे |
भारत -पाकिस्तान का मैच लाहौर में हो सकती है क्या
Pakistan Cricket Board के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की चैंपियन ट्राफी के 15 मैच का कार्यक्रम ICC को सौपा गया है | जिसमे भारत के साथ होने बाले सभी मैच को ज्यादा तर लाहौर में रखने का प्लान किया है | यह मैच सुरक्षा और लाजिस्टिक के कारणों से रखा गया है | पीसीबी के चेयरमैन नकवी को T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बारबाडोस पहुचे थे | ICC के सिनिअर सदस्य के साथ मीटिंग के बाद नकवी ने 15 मैच का समय-सारणी वाला कार्यक्रम सौप दिया गया |15 मैच में से 7 मैच लाहौर में, 3 मैच करांची में और 5 मैच रावलपिंडी में खेला जायेगा |
क्या फाइनल मैच लाहौर में कराया जायेगा ?
PTI के सूत्र के आनुसार पहला मैच करांची में तथा 1-1 सेमीफ़ाइनल करांची और रावलपिंडी तथा फाइनल लाहौर में कराये जाने का प्रस्ताव रखा गया है | प्रस्तावित मैच को 2 ग्रुप में डाला गया है ग्रुप A में भारत , पाकिस्तान ,बंगलादेश और न्यूजीलैंड को रखा गया और ग्रुप B में आस्ट्रलिया ,दक्षिण अफ्रीका ,इंग्लैंड और अफगानिस्तान सामिल है | हाल ही क्रिश टेटले की मुलाकात नकवी से इस्लामाबाद में हुई थी |