Headlines

Maldives:भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ मालदीप के 3 मंत्रियों की अभद्र टिपण्णी से भारतीय व्यापारी का फूटा गुस्सा

beauty of lakshadweep

Maldives: भारतीय व्यापार संघ के अध्यक्ष के राष्ट्रीय बी सी भरतीय और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल भारतीय प्रधानमंत्री के खिलाप अभद्र twitte करके भारत की नीचा दिखने का प्रयाश किया गया है इसलिए व्यापारियों से गुजारिस किया गया की वो मालदीव से व्यापार को रोक दें |

Maldives विबाद का का जड़

इस विवाद की शुरुवात मालदीव की चुनाव के प्रचार से शुरू हुआ जहाँ India Out का नारा लगा | इसी नारे के साथ मोहम्मद मोइजू ने भारत खिलाफ व्यान करके उन्होंने अपना सरकार बना लिया | जब मालदीप में मोहम्मद मोइजू की सरकार बनी तो भारत के सैनिक को वापस जाने के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा | भारत सरकार ने इस पत्र को नजरंदाज किये फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु के कार्यक्रम में गये हुए थे तभी प्रधानमंत्री जी ने लक्ष्यद्वीप में चल रहे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने गये थे और वही से मोदी जी ने 2 जनवरी को आपने सोशल मीडिया साईट पर आपना फोटो साझा किये और वह की खूबसुरती बखान किये और भारतीय प्रधानमंत्री ने लक्ष्यद्वीप की जनता को संबोधित करते हुए भारत की जनता को लक्षद्वीप आकर घुमने की गुजारिस की |

प्रधानमंत्री मोदी की लक्षद्वीप यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी को लक्षद्वीप की यात्रा के दौरान सोशल साईट पर पोस्ट की गई लक्षद्वीप की पोस्ट की गई फोटो और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे ही भारत की जनता को लक्षद्वीप घुमने आने की बात कही वो मालदीप के नेताओ को रास नहीं आई | Maldives की जनता और वहाँ के नेताओ ने प्रधानमंत्री मोदी viral फोटो देख बोखला गया और उन्हौने अभद्र भारत और प्रधानमंत्री मंत्री मोदी के खिलाप अभद्र भाषा का प्रयोग किया | जिसकी बजह से भारत की जनता में मालदीप के खिलाप आक्रोस पैदा हो गया |

view of lakshadweep

Maldives और भारत के बीच के व्यापार में करवाहत

मालदीप के कुछ नेताओ का भारत और प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्ति जनक टिपण्णी के बाद भारत की जनता में आक्रोस की भावना जागने लगी है अब ये बड़ी विबाद का रूप ले ली है | भारत के लोगों के साथ साथ व्यापारियो में भी करा प्रतिरोध किया और सोशल मीडिया साईट पर boycott maldives का कैम्पेन सुरु हो गया |मालदीप की अर्थव्यवस्था टूरिस्म पर आधारित है वो भी जिस देश में टूरिस्म का 35-45% भारत के लोगों से हो रही हो तो मालदीप की अर्थव्यवस्था के लिए एक नकारात्मक संदेश है | Maldives के एसोसिएशन ऑफ़ टूरिज्म इंडीस्ट्रेस (एमएटीआई ) ने आपना देश के नेताओ के द्वारा दिया व्यान की कड़ी निंदा करते है | मालदीप के इतिहास में भारत हमें सभी मुसीबत में साथ दिया है |वही दूसरी तरफ कैट ने विबाद में एक नया मोर ला दिया है | मंगलवार की बैठक में व्यापारियो और निर्यातकों से अपील की है की मालदीप के साथ चल रहे व्यापर को तुरंत स्थगित करे |