Pakistani news: पाकिस्तान से आये पाकिस्तानी हिन्दू सनार्थी बच्चे ने अयोध्या में अभी से ही प्रभु राम लला से मिलने को उत्सुक है | बच्चें का कहना है की राम लला के जन्मभूमि पर आकर राम लला का दर्शन करना मेरे स्वर्ग से भी बढ़ कर है|
78 पाकिस्तानी हिन्दू बच्चे आये है रामलला को दर्शन करने
Sohma news : Pakistan से आये पाकिस्तानी हिन्दू बच्चे अभी से राम लला का मंदिर खुलने की इंतजार कर रहे है | ये केवल पाकिस्तानी हिन्दू बच्चे या बुजुर्ग का नहीं पुरे विश्व में जहाँ कही भी हिन्दू है वो सभी लोग इस दिन का इंतजार कर रहे है ये वो घरी जिस दिन की प्रतीक्षा पूरी सनातन धर्म के लोगों ने करीब 500 वर्ष की प्रतीक्षा की है |
500 साल का रामलला से मिलने का इंतजार ख़त्म हुआ आये मिलने पाकिस्तानी हिन्दू
Pakistan से आए हिंदू शरणार्थी कैंप के बच्चे भी राम लल्ला के लिए कर रहे तैयारी कर रहे….सुनिए कितने अच्छे भजन गा गा कर ख़ुशी से झूम रहे है#Pakistan #Ramlala #AyodhyaDham #RamMandirAyodhya pic.twitter.com/cX5EM8vXTO
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) December 31, 2023
5 साल पहले की कहानी
Sohma news : 5 साल पहले तक राम लला के नाम राजनीतिक होती रही कभी कोई नेता आकर प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बता देता था | हिन्दू धर्मं को मानने वाले को प्रतारित किया था सनातन धर्मं को इतना दवाया गया की आज भी हिन्दू धर्मं को मानने वाले लोग ही हिन्दू धर्मं के खिलाप बोलने लगे, फिर सत्ता परिवर्तन हुआ और योगी का स्वरुप वाले गुजरात से नरेन्द्र दामोदर दास मोदी आये और फिर हिन्दू को जगाने लगा इसे मै कुछ और नहीं एक ही बात कहूँगा , “होई वही जो राम रची राखा“
22 जनवरी को होगा रामलला का प्रथम दर्शन उनके नए वाले गर्भ गृह में
500 वर्ष का इंतजार ख़त्म हो चूका है 22 जनवरी को भगवान राम जी की जन्मभूमि अयोध्या में फिर दिवाली मनाया जाने की तैयारी शुरू कर दिया गया इस हर्ष उल्लास के अवसर पर हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तानी हिन्दू बच्चे आये हुए है