IND VS AUS 4th T20I : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथा T20i भारत का मात्र 63 रन पर 3 विकेट गिर गया था भारत आपने बुरे दौर से गुजर तब Rinku Singh ने भारत का कमान आपने हाथ में लिया और उसी तेजी के साथ भारत को 29 गेंद में 46 रन बनाकर भारत का स्कोर 174 पर पंहुचा दिया |
रिंकू सिंह का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव के कप्तानी में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी में रिंकू सिंह की भूमिका बहुत ही अहम् रहा है चाहे वो 9 बॉल पर 31 रन लगाना हो या चाहे 29 बॉल में 46 रन हर मैच में एक अलग बेबाक अंदाज में खेलना सभी fans का दिल जीत लिया |
Rinku Singh Presentation after he smashes 31 runs of 9 balls in 2nd t20 vs Australia. #RinkuSingh#INDvsAUS #IPLTrade Australia by 44 #2ndt20i pic.twitter.com/yZkA6KGCwY
— L O K I – God Of Multiverse (@DDieheart) November 26, 2023
रिंकू सिंह विश्व कप ख़त्म होने का अभी तक कोई असर नहीं
विश्वा कप ख़त्म होने का कोई अशर नहीं हुआ है भले ही Rinku Singh को वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली लेकिन उसका बदला T20I में ही बदला निकल रहे है |