Headlines

हाथरस में मौत का तांडव , जिम्मेदार कोन ,सत्संग में अफरा तफरी लगे लासो का ढेर, 122 से ज्यादा की मौत

हाथरस हाथरस

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग में उमरी भीर के कारण भीर में भगदर मच गया , हादशे में अभी तक लगभग 122 से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका है ये आकड़े और ज्यादा भी हो सकता है |

हाथरस में मची भगदर

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दिल दहला देने वाली घटना हुई है इस घटना को सुनते ही पुरे देश में मातम का महोल सा हो गया है यहाँ एक सत्संग के ख़त्म होने के दौरान भगदर मच गई जिसमे करीब 87 लोगों का तुरंत मौत हो गई ये संख्या अभी तक बढ़ते बढ़ते 122 के पहुच गया है | यहाँ हादसे में मरने वालौं में ज्यादा तर महिला और बच्चे है | यह हादसा सिकंदरराऊ थाना के फुलराइ गाँव में आयोजित बाबा भोले के सत्संग में हुआ हुआ था कार्यक्रम में सामिल होने आये करीब 122 लोगों की मौत को गई , सैकडों भक्तो भीषण गर्मी की बजह से बेहोश होने लगे थे | प्रधानमंत्री ,गृह मंत्री , उत्तर प्रदेश के मुख्यामंत्री समेत सभी नेताओ ने हादसे पर दुःख जताया है | साथी ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मृतक परिवार को 2-2 लाख का सहयोगी राशी का एलाम किया है तथा घायलों को 50-50 हजार रूपए की मदद की जाएगी |

हाथरस हादसा पर प्रियंका गाँधी ने व्यक्त की दुःख

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के ख़त्म होने के दौरान हुई भगदड़ में हुआ हादसे को लेकर अपनी संवेदनाए प्रकट की तथा राज्य सरकार से अपील की , की मृतक पीड़ित परिवार को मुआवजा और घायलों को सही उपचार की व्यवस्था की जाये |

कैलाश नाम का एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया हादसे की कहानी

पोस्टमार्टम घर के पास आये कैलाश नाम के बुजुर्ग ने बताया की बाबा भोले के सत्संग में बड़ी संख्या में भक्तगण सामिल हुए थे गर्मी भी बहुत थी आरती ख़त्म होने के बाद भक्तगन लौट रहे थे थोरी ही देर पहले हलकी बारिश हुई थी जिसकी बजह से सरक पर फिसलन सी हो गई थी थोरी देर में वहाँ कीचड़ बन गया लोग फिसल फिसल गिरने लगा पीछे से आ रहे लोगों ने गिरे हुए लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गये जिसकी बजह से अफरा तफरी मच गई इसी अफरा तफरी में लोगों इधर उधर भागने लगे जिसकी बजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई और भरी संख्या में लोग घायल भी हुए है |