लोकसभा में विपक्षी नेता आज (सोमबार) को केंद्र सरकार तथा सत्ता पार्टी जोरदार हमला बोला | इस दौरान हिन्दू , किसान ,अग्निवीर प्रोग्राम तथा देश में हो रही एग्जाम पेपर लिक को लेकर सत्ता पार्टी को घेरा |
राहुल गाँधी का लोकसभा में भाषण
राहुल गंधी ने हिंदुत्व के मुद्दा पर सत्ता पक्ष को जमकर हमला बोला है और विपक्षी नेता Rahul Gandhi ने बीजेपी पर आरोप लगाया की वो नफरत की राजनीति करते है चाहे वो किसान का मुद्दा ही क्यू न हो और NEET पेपर लिक की बात क्यू न हो बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है | इस बात पर सत्ता पक्ष की ओर से हंगामा हुआ तब लोकसभा स्पीकर ओम विरला ने दोनों पक्ष को मर्यादा का पालन करने का कहा |
राहुल गाँधी का हिंदुत्व पर कटाक्ष वाले व्यान पर घोर आपत्ति जताई
लोकसभा में राहुल गाँधी ने हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोलते हुआ कहा बीजेपी देश में हिंसा और नफरत तथा डर फैला रहे है | और ये आरोप लगाये है की ये हिन्दू नहीं है क्यूकि ये 24 घंटा नफरत और हिंसा की बात करते है और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा हिन्दू कभी हिंसा करना नहीं सिखाता न कभी नफरत करना सिखाता है | जब RAHUL GANDHI ने भाजपा पर आरोप लगे तब प्रधानमंत्री और अमित शाह जी ने आपत्ति जताते हुए ये कहा की राहुल गाँधी पुरे हिन्दू समाज को हिंसक और नफरती है प्रधानमंत्री खुद हस्ताक्छेप करते हुए कहा है की पुरे हिन्दू समाज पर इस तरह का आरोप लगाना ठीक नहीं इन्हें इस व्यान पर माफ़ी मगनी चाहिए | गृह मंत्री अमित शाह ने इसी बात को दोहराते हुए कहा नेता प्रतिपक्ष जो खुद को हिन्दू कह रहे है वो खुद हिंसा करते है इनको मालूम ही नहीं करोड़ो लोग गर्व से आपने आप को हिन्दू कहते है |
राहुल गाँधी को माननीय स्पीकर महोदय ने रोका
अनुराग ठाकुर द्वारा अयोध्या की बात कर रहे थे इस पर मैंने बोला राम जन्मभूमि आपको संदेश दिया है की अयोध्या में एअरपोर्ट बनाने के लिए जमीन छिना गया उसका मुआबजा भी नहीं दिया गया | कुरान में लिखा गया है पैगम्बर ने कहा है डरना नहीं है |
WATCH | मोदी, शाह, शिवराज और राजनाथ ने राहुल गांधी को क्यों घेरा ?
— ABP News (@ABPNews) July 1, 2024
'पब्लिक इंटरेस्ट' @jagwindrpatial के साथ | https://t.co/smwhXURgtc#PublicInterestOnABP #PatialOnABP #AapkaTimeOnABP#Loksabha #Parliamentsession #RahulGandhi #INDIAlliance #PMModi pic.twitter.com/zrz5KQPueQ
क्या गड़े जा रहे है हिन्दू आतंकबाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा देश की जनता को इन्हें माफ़ नहीं करनी चाहिए पुरे देश के हिन्दुऔ पर आरोप लगाया जा रहा है ये झूठी सोची समझी षड़यंत्र रची जा रही है| क्या हिन्दू हिंसक है , ये बहुत ही गहरी और संबेदनशील आरोप है ये सोच देख सदियौं तक नहीं भुला पायेगी इन लोगों ने हिन्दू आतंकबादी गढ़े जाने की कोशिश किन जा रही है | राहुल गाँधी ने देश की संस्कृति का मजाक उराया है सदन में किया गया ये कुकृत एक संयोग था या हिन्दू समाज के विरुद्ध प्रयोग|