Headlines

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को ब्रिटेन के चुनाबी मैदान में मिली हार, सुनक की आगुआइ में केवल 119 सीट जीत सकी कंजर्वेटिव पार्टी

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की आम चुनाव में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिस बजह से केवल 119 सीट ही जीत पाई साथ ही प्रधानमंत्री सुनक ने अपना हार स्वीकार करते हुए ख़राब प्रदर्शन की भी ज़िम्मेदारी ली है |

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने स्वीकारी आपनी हार

ब्रिटेन के आम चुनाव में 14 साल विपक्ष में बैठने के बाद लेबर पार्टी की वापसी हुई है | किएर स्टार्मर की अध्यक्षता में चुनाव में उतरी थी | 650 सीट में से अभी तक 410 सीट पर किएर स्टार्मर की लेवर पार्टी की हो चुकी है | ब्रिटेन के आम चुनाव में स्टार्मर की पार्टी ने प्रचंड जीत मिली है |

वही प्रधानमंत्री सुनक ने आपनी ख़राब प्रदर्शन से मिली हार की जिम्मेदारी ली है बताते चले की कंजर्वेटिव पार्टी को केवल 119 सीट पर ही जीत मिली है | आपने ही पार्टी के बीच चल रहे ताना तानी के बीच प्रधानमंत्री सुनक ने समय से पहले ही चुनाव करने का निर्णय लिए था |

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक चाहते क्या थे ?

प्रधानमंत्री सुनक के आनुसार आपने ही पार्टी के अन्दर चल रही ताना तानी को देखते हुए ये प्रस्थिति आ चुकी थी की प्रधानमंत्री सुनक को लगने लगा की अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले आम चुनाव में हार पक्की है तो विपक्ष को विना तैयारी के यही आम चुनाव में आते है तो विपक्षी पार्टी को जितना मुस्किल हो जायेगा | ब्रिटेन आम चुनाव का प्रस्तावित तिथि दिसम्बर में था लेकिन प्रधानमंत्री सुनक ने विपक्ष को तैयारी करने का समय नहीं देना कहते थे फिर भी प्रधानमंत्री सुनक के आनुसार नहीं मिला और बहुत बड़ी हार मिली |

चुनाव में किस पार्टी को कितना सीट मिला

ब्रिटेन में 650 संसदीय सीट के लिए 4 जुलाई 2024 को चुनाव हुआ और 5 जुलाई 2024 को चुनाव का नतीजा घोषित किया जिसमे से लेबर पार्टी को 412, कंजर्वेटिव पार्टी को 121 सीट मिली है|

PartySeats
1. Labour Party421
2. Conservative Party121
3. Liberal Democrats72
4. Others9
5. SNP8
6. Sinn Fein7
7. Plaid Cymru4
8. Reform UK4